राष्ट्रीय एकता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को याद रखा जाएगा- श्री जलोदिया

150वीं जयंती पर मां चामुंडा सेवा समिति ने गोसेवा कर एकता पदयात्रा यूनिटी मार्च का किया स्वागत
देवास। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में मां चामुंडा सेवा समिति द्वारा सुबह भोलेनाथ गोशाला में स्वामी रामनारायण जी महाराज, संत पूर्णानंदजी, ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी, गोपाल दासजी, मदन मोहन दासजी के सानिध्य में गोमाता की पूजा-अर्चना की।

गोमाता को गुड़ खिलाया एवं एक क्विन्टल गुड़ गोशाला के लिए प्रदान किया। मुख्य अतिथि समाजसेवी रामाश्रय मिश्रा, सुरेश व्यास, नारायण व्यास, नरेंद्र मिश्रा थे। समिति संयोजक रामेश्वर जलोदिया ने बताया कि इसके उपरांत एकता पदयात्रा यूनिटी मार्च का नयापुरा में मां चामुंडा सेवा समिति द्वारा मां की चुनरी, पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया।
श्री जलोदिया ने कहा कि देश की महान विभूतियों ने देश को आजाद करने में अपना बलिदान दिया है और एकता अखंडता के लिए काम किया है। उनके दिए गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करने के उद्देश्य से सरदार पटेल की जयंती मनाई जाती है।
कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी ज्योति दीदी, प्रताप सिंह मेहता, शंकरलाल शर्मा, उम्मेद सिंह राठौड़, शिवनारायण पाठक, पं. देवीशंकर तिवारी, इंदरसिंह गौड़, दिनेश सांवलिया, केके गर्ग, अशोक चौहान, आशुतोष सोनी, महेश पटेल, संजय ठाकुर, राधेश्याम पडियार, ब्रह्माकुमारी ज्योति दीदी, मातृशक्ति मिलन अभिराज सिंह ठाकुर, मंजू जलोदिया, देव कुंवर राठौड़, शारदा गौड़, संगीता जोशी, सुधा सोलंकी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रामेश्वर जलोदिया ने किया। आभार उम्मेद सिंह राठौड़ ने माना।



