साहित्य

मल्हार स्मृति मंदिर में 21 नवंबर को सजेगी काव्य की महफ़िल

Share

– जानी बैरागी सहित देशभर के दिग्गज कवि होंगे मंच पर

देवास। कलाव्योम फाउंडेशन की ओर से 21 नवंबर को शाम 7:30 बजे मल्हार स्मृति मंदिर में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

फाउंडेशन की सचिव अपर्णा भोसले ने बताया, कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध लेखक एवं मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख सचिव (IAS) पी. नरहरि रहेंगे।

कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी हास्य रचनाओं के लिए प्रसिद्ध जानी बैरागी श्रोताओं को हंसी से भर देंगे, वहीं राष्ट्रीय कवि देवकृष्ण व्यास अपनी ओजपूर्ण प्रस्तुतियों से जोश भरेंगे। इसके अलावा श्रृंगार रस की लोकप्रिय कवयित्री प्रीति पाण्डेय अपनी मनमोहक कविताओं से मंच को सौंदर्य और भावनाओं से भर देंगी।

कवि सम्मेलन का संचालन राष्ट्रीय कवि राकेश दांगी करेंगे, जो अपनी सहज शैली और प्रभावशाली कथन से पूरे कार्यक्रम को रोचक बनाए रखेंगे।

Related Articles

Back to top button