देवास में गूंजेगी कविताओं की स्वर लहरियां

– कलाव्योम फाउंडेशन 21 नवंबर को करेगा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन
देवास। साहित्य प्रेमियों और कला साधकों के लिए कलाव्योम फाउंडेशन द्वारा 21 नवंबर की शाम 7:30 बजे से मल्हार स्मृति मंदिर में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर देश के नामचीन कवि-कवयित्रियां अपनी रचनाओं से समा बांधेंगे और हास्य, ओज, श्रृंगार व देशभक्ति की भावनाओं से वातावरण को ओतप्रोत करेंगे।
कलाव्योम फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक श्रीमाल ने बताया, कि यह आयोजन सर्वसामान्य जनमानस के लिए निःशुल्क रहेगा, ताकि हर वर्ग के लोग हिंदी कविता की सुंदरता और प्रभाव को नजदीक से अनुभव कर सकें।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे प्रसिद्ध लेखक एवं प्रशासनिक अधिकारी पी. नरहरि (IAS), मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में प्रमुख सचिव हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी अरुणा सोनी करेंगी, जो वर्षों से सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यों से जुड़ी रही हैं।
इस कवि सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय हास्य कवि जानी बैरागी अपने व्यंग्य और हंसी के तीखे तीरों से दर्शकों को लोटपोट करेंगे। राष्ट्रीय ओजस्वी कवि देवकृष्ण व्यास, जिनकी की ओजमयी कविताएं जोश और देशभक्ति का भाव जगाती हैं।
प्रसिद्ध श्रृंगार कवयित्री सुश्री प्रीति पांडे, जो अपने भावपूर्ण काव्य-पाठ से श्रोताओं के हृदय को स्पंदित करेंगी। कार्यक्रम के सूत्रधार होंगे राष्ट्रीय वीर रस कवि राकेश दांगी, जिनकी प्रस्तुति पूरे आयोजन को जीवंत बनाएगी।
कलाव्योम फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक श्रीमाल ने बताया कि संस्था का उद्देश्य हिंदी कविता, कला और संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है। कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और शहर के अनेक साहित्यप्रेमी, शिक्षाविद, कलाकार तथा छात्र बड़ी उत्सुकता से इस कवि सम्मेलन की प्रतीक्षा कर रहे हैं।



