नगर निगम

देवास में सड़क चौड़ीकरण अभियान तेज, दूसरे दिन 48 अतिक्रमण हटाए

Share

 

अतिक्रमण हटाने के दौरान बिजली के गिरे पोल व क्षतिग्रस्त केबल दुरुस्त करने में बिजलीकर्मी देर रात तक काम कर रहे

देवास। नगर निगम द्वारा बाजार क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए चलाया जा रहा अतिक्रमण हटाने का अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को शुरुआत करते हुए निगम ने पहले दिन 55 अतिक्रमण हटाए थे, जबकि शनिवार को सुभाष चौक से नावेल्टी चौराहा तक 48 अतिक्रमण हटाए गए।

अभियान के दौरान निगम ने पोकलैंड मशीनों, जेसीबी, ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित कई संसाधनों का उपयोग किया। अधिकारियों के अनुसार अतिक्रमण हटाने का कार्य रविवार को भी जारी रहेगा।

इधर कार्रवाई के दौरान दो बिजली के पोल और केबल क्षतिग्रस्त हो गए। शुक्रवार देर रात तक बिजली विभाग के कर्मचारी व्यवस्था सुधारने में जुटे रहे। शनिवार को भी गिरे हुए पोल को खड़ा करने और केबल सुधार कार्य के लिए बिजली कंपनी की टीम देर रात तक कार्य करती रही।

सीनियर जोन प्रभारी पीके जैन ने बताया, कि कंपनी के 12 से अधिक कर्मचारी लगातार व्यवस्था दुरुस्त करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा, “अतिक्रमण हटाने के दौरान पोल और केबल गिर रहे हैं, जिन्हें हम रात के समय तुरंत सुधारना शुरू कर देते हैं ताकि उपभोक्ताओं को परेशानी न हो। लाइन चालू करने में यह भी ध्यान रखना पड़ता है कि कहीं तार नीचे न हो।

Related Articles

Back to top button