नगर निगम
ठंड को देखते हुए जल वितरण समय में बदलाव

देवास। नगर निगम जलप्रदाय शाखा के अनुसार अत्यधिक ठंड के चलते शहर में पानी सप्लाई के समय में परिवर्तन किया गया है।
नई जल वितरण समय-सारणी-
बड़ी टंकी – प्रातः 5 बजे से
शंख द्वार टंकी – प्रातः 6 बजे से
आनंद ऋषि नगर टंकी – प्रातः 6 बजे से
सन सिटी टंकी – प्रातः 6 बजे से
ताराणी कॉलोनी टंकी – प्रातः 6 बजे से
बजरंग नगर टंकी – प्रातः 6 बजे से
राजाराम नगर टंकी – प्रातः 6 बजे से
रानीबाग टंकी – प्रातः 6 बजे से
उत्तम नगर टंकी – प्रातः 6 बजे से
आमोना टंकी – प्रातः 6 बजे से
नागदा टंकी – प्रातः 6 बजे से।
नगर निगम ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे नए समय के अनुसार जल भरने की तैयारी रखें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।



