एमजी रोड चौड़ीकरण ने पकड़ी रफ्तार

– सभापति रवि जैन ने किया निरीक्षण, व्यवसाइयों की चिंताएं दूर कीं
देवास। एमजी रोड चौड़ीकरण कार्य अब तेजी से आगे बढ़ रहा है। नगर निगम द्वारा बाधक निर्माण हटाए जाने के बाद, सोमवार को सभापति रवि जैन ने महात्मा गांधी मार्ग का दौरा कर कार्य प्रगति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यवसाइयों और रहवासियों की समस्याएं सुनीं और तत्काल समाधान के निर्देश दिए।
जनता बैंक चौराहा से सयाजी द्वार तक निरीक्षण-
सभापति रवि जैन ने जनता बैंक चौराहा-सुभाष चौक, महेश टॉकीज-नावेल्टी चौराहा तथा नावेल्टी-तहसील चौराहा और सयाजी द्वार तक के मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों ओर के व्यापारियों और रहवासियों से विस्तार से चर्चा कर चौड़ीकरण से जुड़ी उनकी शंकाएं दूर कीं।
बाधक हटते ही तेजी से साफ हो रहा मलबा-
नगर निगम द्वारा बाधित निर्माण तोड़े जाने के बाद मार्ग से मलबा हटाया गया है। सभापति ने उन लोगों से भी अपील की है जिन्होंने बाद में अपने बाधक निर्माण हटाए हैं, वे शेष मलबा शीघ्र हटाएं, ताकि सड़क निर्माण का काम बिना देरी आगे बढ़ सके।
व्यवसायियों की मार्किंग से जुड़ी शंका भी दूर-
कुछ व्यापारियों द्वारा सड़क निर्माण की मार्किंग को लेकर प्रश्न पूछे जाने पर सभापति ने मौके पर ही निगम इंजीनियरों से चर्चा कर उन्हें स्पष्ट जानकारी प्रदान की।
अतिक्रमण स्वयं हटाएं-
शामलात रोड, तीन बत्ती चौराहा, पीठा रोड और आसपास की गलियों के लिए भी सभापति ने संदेश दिया कि सभी व्यापारी व रहवासी स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाएं, ताकि क्षेत्र की यातायात सुविधा बेहतर हो सके।
इस मौके पर निगम के प्रभारी कार्यपालन यंत्री सौरभ त्रिपाठी, सहायक यंत्री मुशाहीद हन्फी सहित लोक निर्माण विभाग की टीम उपस्थित रही।



