नर्मदा परिक्रमा यात्रा के लिए श्रद्धालु रवाना, किया स्वागत

देवास। ग्राम छोटी चुरलाय से श्रद्धालुओं का एक दल नर्मदा परिक्रमा के लिए रवाना हुआ। यह यात्रा बस से की जा रही है, जिसकी अवधि लगभग 18 दिन की होगी।
यात्रा के दौरान श्रद्धालु तीन ज्योतिर्लिंग सहित एक धाम के दर्शन करेंगे। यात्रा का शुभारंभ ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में पूजन-अर्चन के साथ किया गया।
यात्रा प्रस्थान से पूर्व ग्राम छोटी चुरलाय की महिला कृषक मानकुंवर राजपूत, जसवंत सोनगरा, विष्णुबाई, लीलाबाई, प्रकाशबाई, प्रेमबाई, गीताबाई, मनुबाई, रेखाबाई का ग्रामीणों ने शाल, श्रीफल और पुष्पहार से सम्मान कर स्वागत किया तथा उन्हें नर्मदा परिक्रमा यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं। श्रद्धालु मानकुंवर राजपूत ने इस अवसर पर कहा नर्मदा माता की कृपा से यह यात्रा आत्मिक शांति का माध्यम बनेगी। सभी ग्रामवासियों के आशीर्वाद से हम यह पवित्र परिक्रमा पूर्ण कर रहे हैं।
ग्रामवासियों ने यात्रा दल को मंगलमय यात्रा की शुभकामना देते हुए नर्मदा माता से उनके कल्याण की प्रार्थना की। इस अवसर पर मोहन पटेल, सचिन पटेल, धर्मेंद्रसिंह राजपूत, दारा सिंह, योगेंद्रसिंह ने स्वागत किया।



