शिक्षा

महाकाल कॉलोनी स्कूल में एफएलएन मेले का आयोजन, बच्चों ने दिखाया कौशल

Share

 

देवास। शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी में गुरुवार को कक्षा पहली और दूसरी के विद्यार्थियों के लिए एफएलएन मेले का आयोजन किया गया। मेले में बच्चों ने भाषा, गणित और बौद्धिक विकास से जुड़ी गतिविधियों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की।

Amaltas hospital

माताओं और पालकों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता की। प्रधान अध्यापक महेश सोनी ने बताया, कि कक्षा पहली और दूसरी के विद्यार्थियों के लिए इस मेले का आयोजन किया गया।

इसमें बच्चों की माताएं भी शामिल हुई। इसमें बच्चों के शारीरिक, बौद्धिक एवं भाषा एवं गणित विकास से संबंधित स्टॉल लगाकर गतिविधियां आयोजित की गई। बच्चों के द्वारा खिलौने एवं छोटे मॉडल बनाए गए जिनकी सभी ने सराहना की।

सभी पालकों ने विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी ली। पालकों को बच्चों के शैक्षणिक स्तर से अवगत करवाया गया। बच्चों को मनोरंजक गतिविधियों भी करवाई गई। इस अवसर पर नजमा खान, प्रियंका गौड़, शकुंतला मालवीय, अलका परमार, सूर्यबाला बघेल, राजेश चौहान एवं पालकगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button