सिंगावदा में दो डीजल टैंकरों में भीषण आग

– एक घंटे की मशक्कत के बाद बुझी लपटें
देवास। उज्जैन रोड स्थित सिंगावदा ग्रिड पावर हाउस के पास बुधवार रात लगभग डेढ़ बजे भीषण आगजनी की घटना से हड़कंप मच गया।
यहां दो डीजल टैंकर अचानक आग की चपेट में आ गए। हादसे में एक टैंकर का कैबिन पूरी तरह जलकर खाक हो गया, जबकि दूसरा टैंकर भी क्षतिग्रस्त हुआ है। हालांकि, गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
आग लगने से पहले टैंकरों में तेज धमाका हुआ, जिसकी आवाज दूर-दराज तक सुनाई दी। आसपास के ग्रामीण दहशत में घरों से बाहर निकल आए। दोनों टैंकरों के टायर भी जलकर राख हो गए। सूचना मिलते ही नगर निगम की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

अवैध डीजल ट्रांसफर की आशंका-
घटना की सूचना पर बीएनपी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्राथमिक जांच में पुलिस को संदेह है कि दोनों टैंकरों से अवैध रूप से डीजल का ट्रांसफर किया जा रहा था। पुलिस को मौके से एक छोटा इंजन, पाइप और अन्य उपकरण बरामद हुए हैं, जिनसे स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि एक टैंकर से दूसरे में ज्वलनशील पदार्थ का आदान-प्रदान किया जा रहा था।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटना के समय दोनों टैंकरों के चालक और क्लीनर मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस टैंकरों के रजिस्ट्रेशन नंबरों के आधार पर उनके मालिकों का पता लगाने में जुटी है।
आग की भयावहता को देखते हुए पुलिस ने एहतियातन उज्जैन रोड पर कुछ देर के लिए यातायात डायवर्ट कर दिया, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि टैंकर कहां से आए थे और डीजल की सप्लाई कहां की जा रही थी।



