देवास

सिरोल्या की कांटा सेंटर कॉलोनी में ट्रांसफार्मर जलने से वॉल्टेज की समस्या

Share

– चार दिन से परेशान 29 परिवार, दीपावली की रोशनी पर संकट

सिरोल्या (अमर चौधरी)। कांटा सेंटर कॉलोनी के रहवासी पिछले चार दिनों से बिजली संकट से जूझ रहे हैं। यहां लगे ट्रांसफार्मर के जल जाने से पूरे क्षेत्र में वॉल्टेज की समस्या है।

नतीजतन 29 परिवारों के घरों में न तो पंखे चल रहे हैं, न ही अन्य घरेलू उपकरण। गर्म और उमस भरी रातों में ग्रामीणों को मच्छरों के बीच जागकर समय गुजारना पड़ रहा है।

ग्रामीणों के अनुसार, ट्रांसफार्मर के जलने की सूचना बिजली कंपनी को दी गई, लेकिन अभी तक सुधार कार्य शुरू नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि इस कॉलोनी में करीब 70 हजार रुपए का बकाया बिल होने के कारण विभाग ने ट्रांसफार्मर दुरुस्त करने में हाथ पीछे खींच लिए हैं।

रहवासियों का कहना है कि यह कदम आम लोगों के साथ अन्याय है। दीपावली जैसे रोशनी के पर्व से ठीक पहले बिजली संबंधित समस्या से अंधेरा छा गया है। छोटे बच्चों और बुजुर्गों को अधिक परेशानी हो रही है। वहीं, आसपास और घरों में जहरीले जीव-जंतुओं के प्रवेश का भी खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग से तत्काल ट्रांसफार्मर दुरुस्त कर सामान्य आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।

Amaltas hospital

Related Articles

Back to top button