प्रशासनिक

Dewas यातायात नियम उल्लंघन पर आरटीओ ने 3 माह में 188 चालकों के लाइसेंस किए निलंबित

Share

 

 

देवास। कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार परिवहन विभाग द्वारा जिले में कई प्रकरणों में कार्यवाही की गई।

इसमें मुख्यतः ऐसे वाहन चालक जो शहरी एवं व्यस्तम मार्गों पर तय सीमा से अधिक गति से अपने वाहन दौड़ाते पाए गए। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर, सिग्नल जंप करने पर, नो पार्किंग में अपने वाहन खड़ा करने एवं शराब पीकर वाहन चलाते पाए गए, ऐसे 188 वाहन चालकों के विरुद्ध जिला परिवहन अधिकारी निशा चौहान द्वारा लाइसेंस निलंबित करने की कार्यवाही की गई।

जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती चौहान ने बताया कि नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने पर 01 लाइसेंस निलंबित किया गया। रेड सिग्नल जंप करने पर 19 लाइसेंस, तेज गति से वाहन चलाने पर 2 लाइसेंस, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर 2 लाइसेंस, दुर्घटना होने पर 2 लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन न होने पर भी वाहन चलाने पर 1 लाइसेंस, यातायात नियमों के उल्लंघन पर 114 लाइसेंस निलंबित किए गए हैं।

जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती चौहान ने बताया कि वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें। मोटर सायकिल पर 3 सवारी नहीं बैठाये, अभिभावक अपने नाबालिग बच्चों को गाड़ी नहीं चलाने दें, गाड़ी चलाते समय हेलमेट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें, सभी दस्तावेज साथ में रखें, शराब का सेवन कर वाहन नहीं चलाये, वाहन की नंबर प्लेट HSRP होना चाहिए एवं तेज गति से वाहन नहीं चलाए।

Amaltas hospital

Related Articles

Back to top button