राजनीति

छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत पर आत्म शांति हेतु आप पार्टी ने निकाला कैंडल मार्च

Share

 

देवास। हाल ही में छिंदवाड़ा में कोल्ड्रिफ् कफ सिरप से 22 बच्चों की मौत हो गई। बच्चों की आत्म शांति हेतु आम आदमी पार्टी द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया।

इस दौरान हाल ही में शहीद हुए ग्राम संवरसी के संजय मीणा को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। कैंडल मार्च एबी, इंदिरा गांधी प्रतिमा होते हुए सयाजी द्वार स्वामी विवेकानंद प्रतिमा पर संपन्न हुआ। पार्टी के पूर्व प्रदेश सह सचिव सुनीलसिंह ठाकुर ने कहा कि दवाई कंपनियां व विक्रेताओं की गलती का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। सभी तरह की दवाई-गोलियों की जांच होना चाहिए। दूसरी ओर पुलिस भी सत्ताधारियों को ही संरक्षण दे रही है। आम लोगों की सुनवाई नहीं हो रही है। पुलिस को किसी भी केस में एक तरफा कार्रवाई नहीं करना चाहिए। निष्पक्षता के साथ जनता को न्याय दिलाना चाहिए।

इस अवसर पर सुनीलसिंह ठाकुर, जाकिर खान, सलमान सदर, दीपक मालवीय, पूर्व कार्यकारी जिला अध्यक्ष डॉ. आरपी झाला, तूफान सिंह, बाजीराव पटोले, बाबूलाल चौहान, सुनील चौहान, डॉ. सादिक शेख, संतोष जाट, गोविंदसिंह चौधरी, मेहरबानसिंह चौहान, सूरज राठौड़, कन्हैयालाल डांगी, सादिक खान आदि उपस्थित थे। यह जानकारी पूर्व शहर अध्यक्ष सलमान सदर ने दी।

 

Related Articles

Back to top button