शिक्षा

राज्य स्तरीय बाल रंग समारोह में राजपाल ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

Share

 

देवास। नर्मदापुरम में आयोजित राज्य स्तरीय बाल रंग समारोह में श्री नारायण विद्या मंदिर क्रमांक एक के छात्र राजपाल राव ने स्वरचित गजल प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

संस्था के शिक्षक मिर्जा मुशाहिद बैग ने बताया, कि शासकीय एसएनजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्मदापुरम में राज्य स्तरीय बाल रंग समारोह के अंतर्गत सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था, जिसमें विद्यालय के छात्र राजपाल ने उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व किया और अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्र, शिक्षक मनोहर लाल पटेल के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता में सम्मिलित हुआ। गजल प्रतियोगिता में अलग-अलग संभाग से प्रतियोगी सम्मिलित हुए।

शिक्षक मनोहरलाल पटेल ने बताया, कि छात्र की प्रस्तुति से निर्णायकों ने मंत्र मुग्ध होकर उसकी प्रशंसा की। छात्र ने गायन का अभ्यास और प्रतियोगिता की तैयारी शिक्षिका अंकिता व्यास के मार्गदर्शन में की।

राजपाल के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी हरिसिंह भारतीय, सहायक संचालक शिक्षा एसएन प्रजापति, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अजय सोलंकी, संस्था प्राचार्य केके मिश्रा सहित विद्यालय के शिक्षक अनुज जायसवाल, राधेश्याम सोलंकी, प्रीति जोशी, अनामिका अग्निहोत्री, पम्मी नाथ सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर उपस्थित होकर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत्त शिक्षक रामेश्वर पटेल ने भी छात्र को शुभकामनाएं दीं।

Related Articles

Back to top button