विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर अमलतास नर्सिंग कॉलेज ने किया जनजागरूकता कार्यक्रम

देवास। अमलतास इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंसेज द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस (World Mental Health Day) बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस वर्ष की थीम थी मानसिक स्वास्थ्य एक सार्वभौमिक मानव अधिकार है।
इस अवसर पर अमलतास परिसर में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को अमलतास विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. शरदचंद्र वानखेडे एवं रजिस्ट्रार संजय रामभोले द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

रैली में बीएससी नर्सिंग एवं एमएससी नर्सिंग के विद्यार्थियों ने मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु नारों एवं बैनरों के माध्यम से जनसंदेश दिया। इसके साथ ही, अमलतास नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा शासकीय चिकित्सालय, देवास के ओपीडी क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस नाटक के माध्यम से आमजन को मानसिक बीमारियों के लक्षण पहचानने, सहायता लेने तथा मानसिक रोगों से जुड़ी भ्रांतियों और कलंक को दूर करने के लिए प्रेरित किया गया। उपस्थित आमजन एवं अस्पताल कर्मचारियों ने नाटक की सराहना की।
यह कार्यक्रम मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग विभाग के तत्वावधान में डॉ. मोहम्मद मोहसिन खान (प्रोफेसर, मेंटल हेल्थ नर्सिंग) के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. संगीता तिवारी ने विद्यार्थियों एवं विभाग की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की सामाजिक रूप से उपयोगी गतिविधियां विद्यार्थियों में सेवा-भाव एवं जागरूकता की भावना को सशक्त बनाती हैं।



