नम आंखों से नगरवासियों ने मां जगदंबे को दी विदाई, गुलाल से पटी नगर की सड़कें

भौंरासा (मनोज शुक्ला)। नगर में वर्षों पुरानी परंपरा का निर्वाहन करते हुए इस वर्ष भी ग्यारस के दिन विधि-विधान से मां दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।
नवमी के दिन नगर और ग्रामीण क्षेत्रों के दुर्गा पंडालों में विशेष हवन-पूजन के बाद शुक्रवार को शांतिपूर्ण ढंग से विसर्जन जुलूस निकाला गया।
जुलूस पारंपरिक मार्ग से होते हुए रानी दमयंती तालाब की पाल पर पहुंचा, जहां महाआरती कर प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। नगर के साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी बैंड-बाजों और डीजे के साथ मां दुर्गा की प्रतिमाएं लाई गईं।
विसर्जन जुलूस का नगर में जगह-जगह स्वागत किया गया। बड़े हनुमान चौक पर संस्था सांवरिया सेठ द्वारा मंच बनाकर स्वागत और खिचड़ी वितरण किया गया। रपट पर टीम राजेश सोनकर द्वारा सेवा कार्य हुआ। त्रिमूर्ति चौक पर खिचड़ी वितरण किया गया।

नगर परिषद कार्यालय के सामने मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि अनिल चावड़ा, नगर परिषद अध्यक्ष संजय जोशी, उपाध्यक्ष जय सिंह राणा, पार्षदों और कर्मचारियों ने स्वागत किया।
छोटे हनुमान चौक पर रावड़ी ग्रुप और बस स्टैंड पर लोधी समाज द्वारा स्वागत एवं खिचड़ी वितरण किया गया। नगरभर में युवाओं ने डीजे लगाकर स्वागत किया और मंच बनाकर गुलाल की वर्षा की।
प्रशासनिक व्यवस्था-
जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। मौके पर सोनकच्छ एसडीएम प्रिया चंद्रावत, एसडीओपी दीपा मांडवे, नायब तहसीलदार नेहा शाह, भौंरासा थाना प्रभारी प्रीति कटारे सहित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। नगर परिषद भौंरासा ने क्रेन और गोताखोरों की मदद से प्रतिमाओं का विसर्जन कराया।

झांकियां बनी चर्चा का विषय-
नगर में श्रद्धा क्लब और मां वैष्णवी ग्रुप मालीपुरा की झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। इनके पोस्ट नगरवासियों में चर्चा का विषय बने।
श्रद्धा क्लब के पोस्ट पर लिखा था “क्या आपकी बहन-बेटी किसी वामपंथी-मजहबी की संगत में है, तो समझ लीजिए कि उसकी जान और इज्जत दोनों संकट में है।”
एक अन्य पोस्ट पर लिखा गया “जब नोटबंदी और लॉकडाउन का फैसला एक रात में हो सकता है, तो गौहत्या एक रात में बंद क्यों नहीं हो रही है?”
मां वैष्णवी ग्रुप मालीपुरा के पोस्ट पर लिखा था
“देश की बेटी अपनी बेटी, रास्ते में खड़ी हर लड़की को घूरने वालों… भगवान तुम्हें चांद से भी सुंदर बेटी दे।”
दूसरे पोस्ट पर लिखा था “माफ करना मां, रील स्टोरी और स्नैपचैट के चक्कर में हम आपके हाथ जोड़कर दर्शन करना भूल गए हैं।” इन पोस्टों ने पूरे नगर में खास चर्चा बटोरी।



