देवास क्वीन खुशबू विश्वकर्मा का जय हिंद अकेडमी में जन्मदिवस पर किया सम्मान

देवास। देवास क्वीन के नाम से प्रसिद्ध खुशबू विश्वकर्मा का जन्मदिवस शहर की प्रतिष्ठित जय हिंद अकेडमी में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अकेडमी परिवार ने चुनरी और तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। छात्रों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में अकेडमी के डायरेक्टर लाखन सिंह राजपूत ने कहा, कि खुशबू विश्वकर्मा देवास की शान हैं, जिन्होंने अपने व्यक्तित्व और सामाजिक कार्यों से शहर का नाम रोशन किया है। अकेडमी परिवार गर्व महसूस करता है कि वह हमारे बीच आईं और छात्रों को प्रोत्साहित किया। जय हिंद अकेडमी हमेशा युवाओं को अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण की शिक्षा देती रहेगी।

इस अवसर पर देवास क्वीन खुशबू विश्वकर्मा ने अपने उद्बोधन में छात्रों से संवाद किया और कहा, कि आज का युवा ही कल का भारत है। अगर आप मेहनत और लगन से पढ़ाई करेंगे, तो पुलिस, आर्मी, नेवी और एयरफोर्स जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता अवश्य मिलेगी। अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहना और देश सेवा का भाव रखना ही असली सफलता है। मैं आप सभी छात्रों को शुभकामना देती हूं, कि आप अपने सपनों को जरूर पूरा करें।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना जिला देवास उपाध्यक्ष लाखन सिंह देवड़ा ने भी छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, कि जय हिंद अकेडमी जैसे संस्थान युवाओं के भविष्य को सही दिशा दे रहे हैं। यहां पढ़ने वाले विद्यार्थी आने वाले समय में समाज और देश का नाम रोशन करेंगे। आप सबके उज्ज्वल भविष्य की मैं शुभकामनाएं देता हूँ।



