संस्था अनंता परिवार के पंडाल में गूंजे मातारानी के जयकारे

देवास। शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर शहर में जगह-जगह मां दुर्गा की भव्य झांकियां और पंडाल सजाए गए हैं। इसी क्रम में सामाजिक संस्था अनंता परिवार द्वारा चामुंडा कॉम्प्लेक्स परिसर में आकर्षक पंडाल सजाया गया है।
बुधवार को अतिथि के रूप में एडीएम शोभाराम सोलंकी, एसडीएम आनंद मालवीय, देवास जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे, सीएसपी सुमित अग्रवाल, नगर के वरिष्ठ चिकित्सकगण तथा विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने मां दुर्गा के समक्ष विधिवत पूजा-अर्चना कर आरती संपन्न की और नगरवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

आरती उपरांत अतिथियों द्वारा फरियाली प्रसाद भंडारे का शुभारंभ किया गया। विशेषता यह रही कि भंडारे की शुरुआत अतिथियों ने स्वयं अपने हाथों से माता भक्तजनों को प्रसाद वितरित कर की। इस दौरान भक्तों की बड़ी संख्या मौजूद रही और मां दुर्गा के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत संस्था संयोजक अजय सेंधव ने पारंपरिक रीति से लाल दुपट्टा उड़ाकर किया तथा उन्हें स्मृति स्वरूप सम्मानित किया।

संस्था अनंता परिवार के दिनेश सांखला ने बताया कि नवरात्रि के पावन दिनों में मां दुर्गा के पंडाल में प्रतिदिन सांयकालीन महाआरती और भंडारे का आयोजन हो रहा है। श्रद्धालु बड़ी संख्या में माता रानी के दर्शन व प्रसाद का लाभ ले रहे हैं।



