खेत-खलियान

क्षेत्र में रुक-रुक कर हो रही तेज वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त

Share

 

 

राजगढ़ व गुनेरी नदी उफान पर, 4 घंटे तक ठप रही आवाजाही

बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। सोमवार को क्षेत्र में हुई रुक-रुक कर तेज बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया। दोपहर बाद अचानक तेज बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया। बेहरी मुख्यालय से बहने वाली गुनेरी नदी और भोमिया जी मंदिर के समीप स्थित राजगढ़ नदी देखते ही देखते उफान पर आ गईं। दोनों ही नदियों पर बने रपटों के ऊपर से पानी बहने लगा, जिससे सुरक्षा कारणों से आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई।

करीब चार घंटे तक 15 से अधिक गांवों का संपर्क तहसील मुख्यालय से कट गया। इस दौरान लोग नदी किनारे खड़े होकर हालात सुधरने का इंतजार करते रहे। कई ग्रामीणों ने जोखिम उठाकर उफनती नदी पार करने का प्रयास भी किया। चौंकाने वाली बात यह रही कि इस दौरान मौके पर न तो कोई पंचायतकर्मी मौजूद रहा और न ही पुलिसकर्मी।

ग्रामीणों की दुश्वारियां-
नदी किनारे बड़ी संख्या में महिला-पुरुष और बच्चे फंसे रहे। बच्चे देर तक पानी में भीगते हुए परेशान होकर रोते देखे गए। वहीं बेहरी-बागली मार्ग पर भी यातायात पूरी तरह ठप हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि नदी किनारे रुकने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है और न ही कोई सुलभ शौचालय की सुविधा उपलब्ध है, जिससे लोगों को और भी अधिक कठिनाई झेलनी पड़ी। भोमिया जी मंदिर की ओर से भी कई लोग बीच रास्ते फंसे रहे।

बार-बार सामने आती है समस्या-
ग्रामीणों का कहना है कि दोनों नदियों की निकासी व्यवस्था बेहद छोटी है। हर बार बारिश के दौरान यही स्थिति बन जाती है और घंटों तक यातायात बंद रहता है। संबंधित विभाग की लापरवाही से यह समस्या सालों से जस की तस बनी हुई है।

लोगों ने मांग की है कि इस बार प्रशासन स्थायी समाधान निकाले, वरना बरसात के दिनों में उन्हें इसी तरह की मुसीबत झेलना पड़ेगी।

Related Articles

Back to top button