प्रशासनिक

आरटीओ का विशेष जांच अभियान शुरू

Share

 

पहले दिन 30 हजार चालानी कार्यवाही के साथ 3 बस एवं 1 पिकअप जब्त की

देवास। जिले में परिवहन विभाग द्वारा 22 सितंबर से 5 अक्टूबर तक चलाए जा रहे जांच अभियान के अंतर्गत सोमवार को आरटीओ अधिकारी निशा चौहान के नेतृत्व में एवं जांच प्रभारी मीनाक्षी गोखले एवं टीम के द्वारा भोपाल-देवास मार्ग पर सघन चेकिंग की गई।

जिसमें यात्री बसों, व्यावसायिक वाहनों की जांच की गई, जांच कार्यवाही में लगभग 102 वाहनों की जांच में 16 वाहनो में दस्तावेज की कमी पाई गई, जिन पर चालानी कार्यवाही करते हुए कुल राजस्व 30 हजार वसूला गया, जिसमें 1 वाहन बिना बीमा, 1 बिना फिटनेस, 3 वाहन ओवरलोड, 5 वाहन बिना HSRP पाए गए साथ ही 3 बस एवं एक पिकअप वाहन को जप्त कर परिवहन कार्यालय में सुरक्षार्थ रखा गया।

जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि जिले में परिवहन आयुक्त के निर्देश पर चलने वाला यह अभियान 5 अक्टूबर तक जारी रहेगा जिसमें देवास शहर एवं जिले में संचालित होने वाले वाहनों को जांच कर चालानी कार्यवाही की जाएगी, साथ ही वाहन चालकों को आवश्यक निर्देश दिए जा रहे है। विशेष जांच दल द्वारा लगातार कार्यवाही जिले में की जाएगी, सभी वाहन चालकों से अपील है कि अपने सभी दस्तावेजों के साथ ही वाहन का संचालन करे।
जांच टीम में आरटीओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान, जांच प्रभारी मीनाक्षी गोखले के साथ समस्त जांच टीम शामिल थी।

Related Articles

Back to top button