क्राइम

करंट की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

Share

बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। ग्राम कूपगांव में गुरुवार देर रात बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक युवक की मौत हो गई।

ग्राम निवासी महेंद्र पिता भावलाल राठौर (उम्र 29 वर्ष) गणेश मंदिर जाने की कहकर घर से निकला था, लेकिन बिजली की डीपी (डिस्ट्रिब्यूशन प्वॉइंट) के पास खुले तारों की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

क्षेत्र के जनपद सदस्य प्रतिनिधि सुरेश मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया, कि 4 सितंबर की रात करीब 10 बजे महेंद्र फोन पर बात करते हुए घर से निकला था। घर पर कहा था कि वह गणेश मंदिर जा रहा है, लेकिन मंदिर जाने के बजाय वह प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित डीपी के रास्ते से होकर नदी की ओर गया। यहां पर बिजली की डीपी पर मात्र पांच फीट की ऊंचाई पर तीन फेस के खुले तार लटक रहे थे। रात के अंधेरे में तारों का ध्यान न रहने से महेंद्र नाक के पास करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

सुबह जब डीपी के पास रहने वाले ग्रामीण केसरसिंह ने महेंद्र का शव वहीं पड़ा हुआ देखा और तुरंत परिजनों को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया।

सूचना मिलने पर बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पंचनामा तैयार किया। परिजनों ने महेंद्र को ट्रैक्टर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागली पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। बाद में परिजनों ने गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया।

बताया जाता है, कि महेंद्र चार भाइयों में चौथे नंबर पर था और उसकी तीन बहनें भी हैं। घटना के समय उसकी पत्नी मायके गई हुई थी। महेंद्र की असमय मौत से पूरे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा।

ग्रामवासियों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं, लेकिन विभाग समय रहते सुरक्षा इंतजाम नहीं करता। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए और मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।

Related Articles

Back to top button