देवास
देवास जिले में अब तक 30 इंच से अधिक बारिश

देवास। जिले में मानसूनी बारिश का क्रम चल रहा है। बुधवार को भी दिनभर रुक-रुककर बारिश होती रही। रात में तेज बारिश भी हुई। देवास में गुरुवार सुबह मौसम खुला है, लेकिन आसमान में बादल छाए हुए हैं। इधर मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है।
पिछले 24 घंटे में 63.22 मिमी औसत बारिश जिले के वर्षामापी केंद्रों में दर्ज की गई।
वर्षामापी केंद्र देवास में 56 मिमी, टोंकखुर्द में 66 मिमी, सोनकच्छ में 65 मिमी, हाटपिपल्या में 59 मिमी, बागली में 39 मिमी, उदयनगर में 50 मिमी, कन्नौद में 80 मिमी, सतवास में 84 मिमी व खातेगांव में 70 मिमी वर्षा हुई।
इस मानसून सत्र में अब तक 774.50 मिमी (30 इंच से अधिक) बारिश हो चुकी है। गत वर्ष इस अवधि तक 891.22 मिमी बारिश हुई थी।



