भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा हेतु समिति का गठन

देवास। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा संचालित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा पूरे भारत वर्ष में यह परीक्षा कक्षा पांचवीं से लगाकर महाविद्यालय स्तर के छात्र छात्राओं के लिए आयोजित की जाती है।
गायत्री शक्तिपीठ के मीडिया प्रभारी विक्रमसिंह चौधरी ने बताया, कि इस वर्ष परीक्षा आयोजन हेतु नवीन समिति का गठन गायत्री प्रज्ञापीठ विजय नगर की संरक्षिका दुर्गा दीदी के मार्गदर्शन में गायत्री शक्तिपीठ देवास पर बैठक आयोजित कर किया गया, जिसमें जिला संयोजक देवीशंकर तिवारी, सचिव कांतिलाल पटेल, कोषाध्यक्ष बीएल खण्डेलवाल, रमेशचन्द्र नागर, अरविन्द शर्मा, सरिता पाटीदार, केशव पटेल, प्रमोद निहाले, रामनिवास कुशवाह, गणेश व्यास आदि सदस्य बनाए गए।
परीक्षा का आयोजन 7 नवम्बर को होगा। उक्त परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति, सभ्यता, संस्कारों के साथ मानवीय गरिमा का बोध एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ ही दुर्व्यसनों से बचाने की समझ विकसित की जाती है। परीक्षा में समस्त विषयों का समावेश करते हुए वस्तुनिष्ठ प्रश्न का उत्तर बच्चों से ओएमआर शीट में लिया जाता है। शीट का प्रयोग करने से बच्चों को आगामी प्रतियोगी परीक्षा के लिए गहन अनुभव प्राप्त होता है।
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के देवास जिला संयोजक देवीशंकर तिवारी ने बताया, कि पूरे जिले के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के छात्र छात्रा इसमें भाग लेते हैं। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिला कार्यालय का शुभारंभ गायत्री शक्तिपीठ देवास पर वेदमाता गायत्री, गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्यजी एवं माता भगवती देवी शर्मा का पूजन-अर्चन व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। विद्यालय स्तर पर परीक्षा सामग्री आदि भेज कर परीक्षा आयोजित करवाने के लिए तहसील स्तर पर शिवनारायण शर्मा सोनकच्छ, हजारीलाल चौहान टोंकखुर्द, राधेश्याम सोलंकी हाटपिपल्या, आशीष गुप्ता बागली, देवेन्द्र राठौर उदयनगर, गुलाबसिंह सोलंकी पुंजापुरा, आलोक जोशी सतवास, राजेंद्र शर्मा कन्नौद, जयनारायण यादव खातेगांव, फूलसिंह नागर देवास आदि को तहसील संयोजक बनाए गए।



