राजनीति

रक्तदान शिविर के साथ मनाया कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल का जन्मदिन

Share

 

सैकड़ों यूनिट रक्तदान कर कार्यकर्ताओं ने रक्त से तोलकर किया अनोखा सम्मान

देवास। सेवा और समाजसेवा के जज़्बे को नई ऊंचाई देते हुए कांग्रेस नेता एवं नर्मदा युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल का जन्मदिन इस बार देवास में कुछ खास अंदाज में मनाया गया।

सामान्यत: जन्मदिन पर केक और समारोह देखने को मिलते हैं, लेकिन प्रवेश अग्रवाल और उनके कार्यकर्ताओं ने इस अवसर को जनसेवा से जोड़ते हुए 20 दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

मंगलवार को स्थानीय मंडूक पुष्कर स्थल पर इस शिविर का समापन हुआ, जहां अंतिम दिन 150 से अधिक यूनिट रक्तदान हुआ। शिविर के दौरान कार्यकर्ताओं ने अपने नेता को एक अनोखे अंदाज़ में सम्मानित करते हुए रक्त से तौलकर इतिहास रच दिया। यह दृश्य पूरे शहर में चर्चा का विषय बना रहा।

रक्त से बड़ा कोई उपहार नहीं- प्रवेश अग्रवाल
इस अवसर पर मीडिया से चर्चा में प्रवेश अग्रवाल ने कहा, कि आज का दिन मेरे लिए अविस्मरणीय है। मेरे कार्यकर्ताओं ने जिस तरह मुझे रक्त से तौला है, उससे मेरा संकल्प और भी मजबूत हुआ है। यह रक्त जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवनदान साबित होगा। मैं हमेशा देवास और यहां की जनता की सेवा के लिए समर्पित रहूंगा।

प्रमाण पत्र भेंट कर व्यक्त किया सम्मान-
शिविर में रक्तदान करने वाले कार्यकर्ताओं के समग्र प्रमाण पत्र भी प्रवेश अग्रवाल को भेंट किए गए। संस्था की ओर से इसे आभार और समाजसेवा का प्रतीक बताया गया।

भारी बारिश भी नहीं रोक पाई जनसैलाब-
जन्मदिन का मुख्य कार्यक्रम देवास के दिव्य साईं पैलेस में आयोजित किया गया। संयोग से रात में शहर में मूसलधार बारिश हुई, लेकिन कार्यकर्ताओं और समर्थकों का उत्साह बारिश के सामने भी अडिग रहा। हज़ारों की संख्या में लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और देर रात तक अपने नेता का जन्मदिन धूमधाम से मनाया।

बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक रहे मौजूद-
इस अवसर पर नर्मदा युवा सेना संगठन के पदाधिकारी, कांग्रेस कार्यकर्ता, शहर के समाजसेवी और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने प्रवेश अग्रवाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल राजनीतिक और सामाजिक जीवन में निरंतर प्रगति की कामना की।

 

Related Articles

Back to top button