देवास

देवास जिले में अब तक 711 मिमी बरसात

Share

 

देवास। जिले में मानसून की रिमझिम व तेज बौछारों का दौर जारी है। बीते 24 घंटों में औसतन 22.11 मिमी वर्षा दर्ज हुई। एक जून से अब तक जिले में कुल 711.28 मिमी बारिश हो चुकी है, जो गत वर्ष की तुलना में कम है।

जिले में मानसूनी बारिश का क्रम चल रहा है।पिछले एक सप्ताह से रिमझिम व तेज बारिश रुक-रुककर हो रही है। पिछले 24 घंटे में वर्षामापी केंद्र देवास में 41 मिमी, टोंकखुर्द में 12 मिमी, सोनकच्छ में 3 मिमी, हाटपिपल्या में 16 मिमी, बागली में 16 मिमी, कन्नौद में 14 मिमी, सतवास में 42 मिमी व खातेगांव में 55 मिमी वर्षा हुई। गत वर्ष इस अवधि तक 872.44 मिमी बारिश हुई थी।

अब तक देवास में 637 मिमी, टोंकखुर्द में 610 मिमी, सोनकच्छ में 459.50 मिमी, हाटपिपल्या में 617 मिमी, बागली में 747 मिमी, उदयनगर में 668 मिमी, कन्नौद में 811 मिमी, सतवास में 895 मिमी व खातेगांव में 957 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button