पुलिस के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला शातिर ठग गिरफ्तार

– बरोठा पुलिस की सतर्कता से आरोपी सलाखों के पीछे
देवास। थाना बरोठा पुलिस ने एक ऐसे शातिर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जो खुद की पुलिस से पहचान बताकर लोगों को झांसे में लेकर उनसे पैसे हड़प रहा था।
मामला 28 अगस्त का है, जब थाना बरोठा में फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि देवास निवासी किशनलाल प्रजापति ने उसे अपने प्रभावशाली संपर्कों का झांसा दिया। आरोपी ने फरियादी से कहा कि उसकी पुलिस विभाग में ऊंची जान-पहचान है और वह उसका काम आसानी से करवा सकता है, जिसके लिए उसे 5 हजार रुपये देने होंगे। आरोपी की बातों पर विश्वास कर फरियादी ने पैसे दे दिए, लेकिन बाद में उसे शक हुआ और उसने हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
शिकायत मिलते ही थाना बरोठा पुलिस ने तुरंत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की। विवेचना के दौरान आरोपी की संलिप्तता पुख्ता होने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए किशनलाल प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है।
थाना प्रभारी बरोठा निरीक्षक अजयसिंह गुर्जर के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस टीम में सउनि ईश्वर मण्डलोई, प्रआर दयाराम, आर विजेन्द्र, पीयूष पटेल व सूरज की सराहनीय भूमिका रही। उनकी सतर्कता और टीमवर्क के कारण एक और शातिर ठग पुलिस की गिरफ्त में आ गया।



