क्राइम

अवैध मदिरा पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

Share

 

भवानी सागर में दबिश, 90.75 बल्क लीटर विदेशी शराब जब्त

देवास। कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देश तथा सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन व विक्रय पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है।

इसी कड़ी में मंगलवार देर शाम आबकारी विभाग ने भवानी सागर क्षेत्र के एक रिहायशी मकान में दबिश देकर बड़ी कार्रवाई की।

कार्रवाई के दौरान तलाशी में मकान के एक कमरे से फ्रीजर में छिपाकर रखी गई 144 केन बीयर एवं बोरे में भरकर रखी 25 बोतल विदेशी मदिरा बरामद हुई। कुल 90.75 बल्क लीटर की यह मदिरा अवैध रूप से संग्रहित थी। जब्त शराब की कीमत करीब 43 हजार रुपए आंकी गई है।

आबकारी टीम के पहुँचते ही मकान मालिक मौके से फरार हो गया। आरोपी की तलाश जारी है तथा उसके विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।

कार्रवाई में रही विशेष टीम

इस दबिश में वृत्त प्रभारी उपनिरीक्षक दिनेश भार्गव, प्रेम यादव, मुख्य आरक्षक राजा राम रायकवार, आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल, निहाल खत्री, आशीष गुप्ता, सैनिक संजय शर्मा, केदार चौधरी, अनिल अकोदिया, किशोर सिसोदिया शामिल रहे। आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की सख्त कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button