धर्म-अध्यात्म
हरतालिका तीज पर महिलाओं ने की शिव-पार्वती की पूजा

टोंकखुर्द (विजेंद्रसिंह ठाकुर)। हरतालिका तीज का पर्व नगर सहित ग्रामीण अंचलों में सुहागिनी महिलाओं द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। महिलाओं ने पति की लंबी आयु की कामना के लिए सोलह श्रृंगार कर निर्जला व्रत रखा।
वार्ड क्रमांक 13, वार्ड 4, वार्ड 6 सहित बरदू, जमुनिया, देवली, चौबाराधीरा और आगरोद के मंदिरों में दिन-रात भजन-कीर्तन और पूजा-अर्चना का दौर चलता रहा। इस अवसर पर महिलाओं ने शिव-पार्वती की आराधना की।
कार्यक्रम में ममता ठाकुर, हेमा ठाकुर, रचना परिहार, भगवन्ता टकवाना और कलाबाई सेंधव सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं।



