क्राइम

चोरी का माल खरीदने वाला भंगार संचालक गिरफ्तार

Share

 

68 किलोग्राम तांबा एवं लोहा जब्त

देवास। पुलिस ने ऑपरेशन ‘त्रिनेत्रम’ के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी का माल खरीदने वाले भंगार संचालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 68 किलोग्राम तांबा और लोहा जब्त किया गया, जिसकी कीमत करीब 10 हजार रुपये है। यह कार्रवाई 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने और पहले पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर की गई।

पुलिस के अनुसार 2 अगस्त को फरियादी प्रदीप परिदा निवासी नई आबादी बालगढ़ देवास ने थाना औद्योगिक क्षेत्र पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 26 जुलाई की रात को कोई अज्ञात व्यक्ति जाजू सर्जिकल प्रालि, अमोना के गोदाम से लोहे के पार्ट्स व कॉपर वायर स्ट्रिप चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर से प्रकरण में थाना औद्योगिक क्षेत्र में मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच के बाद आरोपी महिवाल उर्फ लाला 35 वर्ष एवं सलमान 20 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

पूछताछ में दोनों ने चोरी किया गया सामान भंगार संचालक रवि जोशी, निवासी रसूलपुर, देवास को बेचना स्वीकार किया। इस पर धारा 317(2) BNS का इजाफा करते हुए विवेचना को आगे बढ़ाया गया। 14 अगस्त को मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी रवि जोशी उम्र 40 वर्ष को रसूलपुर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से चोरी का लोहे और तांबे का 68 किलोग्राम माल, जिसकी कीमत करीब 10,000 है बरामद किया गया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया, प्रआर किशोर, आर अजय जाट, यशपाल की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button