नापतौल विभाग में लहराया तिरंगा, भारतमाता की जय के नारों से गुंजा वातावरण

रतलाम। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर कार्यालय सहायक नियंत्रक, नापतौल विभाग रतलाम में गरिमामय झंडा वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सुबह नापतौल निरीक्षक भारत भूषण ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाकर देशभक्ति की गूंज फैलाई। झंडा वंदन के बाद आयोजित संक्षिप्त समारोह में विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में निरीक्षक भारत भूषण ने अपने उद्बोधन में कहा स्वतंत्रता दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हमारे पूर्वजों के बलिदान और संघर्ष की याद दिलाने वाला प्रेरणा दिवस है। हमें इस आज़ादी को केवल शब्दों में नहीं, बल्कि अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदारी, अनुशासन और देशहित के कार्यों से जीना होगा।
उन्होंने आगे कहा कि देश की प्रगति के लिए हर नागरिक को अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने की जिम्मेदारी उठानी चाहिए, क्योंकि एक मजबूत राष्ट्र वही है, जहां हर व्यक्ति अपनी भूमिका निभाता है।
इस मौके पर विभागीय कर्मचारियों ने देशभक्ति गीत गाए और “जय हिंद” के नारों से वातावरण को गूंज उठा।



