पानीगांव में आदिवासी दिवस पर गूंजे भारत माता की जय के नारे

देवास। पानीगांव में विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम बालिकाओं ने सरस्वती वंदना गाई।
मुख्य वक्ता फूलसिंह जाधव ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा, कि हमारा समाज त्रेता युग से भगवान श्रीराम से जुड़ा हुआ है एवं जब-जब तक श्रीराम जी की चर्चा होगी तब-तब हमारे पूर्वज निषाद राज, वानर राज सुग्रीव एवं माता शबरी की भी बड़े गर्व के साथ चर्चा होगी। जब तक राम मंदिर रहेगा तब तक हमारे समाज के देवता भी जिंदा रहेंगे। स्वंतत्रता आंदोलन में भी अनेकों आदिवासी वीरों ने प्राणों को न्योछावर किया।
फूलसिंह जी ने बताया, कि आदिवासी समाज अपनी मेहनत से आज भी राष्ट्र की उन्नति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। श्री जाधव ने कहा, कि हमें गर्व है अपने हिंदू समाज पर। कार्यक्रम के दौरान भारत माता की जय के साथ जनजाति समाज में भगवान बिरसा मुंडा, टंट्या मामा सहित अन्य महापुरुषों के जयघोष भी गूंजे।



