क्राइम

अपहरण, लूट, मारपीट और सामाजिक अपमान करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार

Share

 

फरियादी की मूंछ व सिर के बाल काटकर वीडियो किया था वायरल

देवास। पुलिस ने अपहरण, लूट, मारपीट और सामाजिक अपमान जैसे गंभीर अपराध में शामिल 6 आरोपियों को धर दबोचा। आरोपियों ने फरियादी के सिर के बाल और मूंछें काटकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था, जिससे इलाके में दहशत और आक्रोश फैल गया।

पुलिस के अनुसार 8 अगस्त को फरियादी निवासी ग्राम कमलियाखेड़ी थाना सुन्दरसी जिला शाजापुर ने थाना सुन्दरसी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 7 अगस्त को ग्राम लसूड़लिया ब्राह्मण थाना पीपलरावां के रहने वाले संजू गुर्जर, विष्णु गुर्जर सहित अन्य ने मारपीट की। उस पर लाठी से हमला किया तथा सिर के बाल और मूंछें काट दीं। मोबाइल व पर्स भी लूट लिए।

रिपोर्ट थाना सुन्दरसी से ज़ीरो एफआईआर के माध्यम से थाना पीपलरावां में स्थानांतरित कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना के पश्चात आरोपियों ने उक्त घृणित कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। इससे समाज में भय और आक्रोश फैलने की स्थिति उत्पन्न हुई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी कर सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीरसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ दीपा माण्डवे के निर्देशन में थाना प्रभारी पीपलरावां सुबोध गौतम के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम के द्वारा वायरल वीडियो मे दिख रहे 6 संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। जांच के दौरान फरियादी और साक्षियों के बयानों से अपहरण, लूट, योजना बनाकर मारपीट जैसे संगीन अपराध के आधार पर प्रकरण में धारा 189(4), 190, 191(3), 140(2), 309(6), 118(1) बीएनएस की वृद्धि की गई। अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी-
1. संतोष उर्फ शांतीलाल गुर्जर उम्र 30 साल, निवासी लसूड़िया ब्राह्मण।
2. विष्णु गुर्जर उम्र 25 साल।
3. कमल गुर्जर उम्र 40 साल।
4. सुनिल गुर्जर उम्र 26 साल निवासी ग्राम सेडु ।
5. संजय गुर्जर उम्र 30 साल निवासी ग्राम सेडु।
6. सचिन गुर्जर निवासी ग्राम गोयला थाना बेरछा।

सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी पीपलरावां सुबोध कुमार गौतम, उनि कपिल नरवले, सउनि जाकिर हुसैन, प्रआर सौदान सिंह, आर चेतनसिंह ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button