क्राइम

गश्त के दौरान दो शातिर चोर रंगे हाथों गिरफ्तार

Share

 

 

एक आरोपी पर दर्ज है पूर्व में भी नकबजनी व अवैध शराब के चार प्रकरण

देवास। पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद द्वारा जिले में रात्रि के दौरान प्रभावी गश्त कर संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीरसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा रात्रि के दौरान प्रभावी गश्त की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 10-11 अगस्त की रात्रि करीब 1 बजे गश्त के दौरान महाकाली कंपनी के सामने शांतिनगर अमोना देवास स्थित एक साइकिल रिपेयरिंग दुकान से दो संदिग्ध व्यक्ति जिनमें एक नाबालिग था, बाहर आते दिखाई दिए।

पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को मौके पर पुलिस अभिरक्षा में लिया एवं जांच के दौरान पाया गया, कि संबंधित दुकान तथा समीप स्थित एक अन्य दुकान के ताले टूटे हुए थे और दोनों दुकान में चोरी के उद्देश्य से घुसे थे।

पूछताछ में एक आरोपी ने अपना नाम गोवर्धन पिता बल्लू चौहान निवासी सर्वोदय नगर देवास बताया। आरोपी के कब्जे से चोरी गया माल साइकिल व मोटरसाइकिल की कुल 14 ट्यूब अनुमानित कीमत 5,250 रुपए को जब्त किया। थाना औद्योगिक क्षेत्र में अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

सराहनीय कार्य- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया, सउनि सुरेशचंद्र शिवहरे, प्रआर किशोर जाटवा, आर अजय जाट की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button