पुलिस ने शातिर नकबजन को 20 घंटे में किया गिरफ्तार

– कंपनी से चोरी किए गए पार्ट्स व वायर स्ट्रिप भी जब्त
देवास। औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक कंपनी के गोदाम से हुई चोरी की घटना का पुलिस ने 20 घंटे में खुलासा कर दिया। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर चोरी गए लोहे के पार्ट्स और कॉपर वायर स्ट्रिप बरामद किए हैं। उसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं और पूछताछ जारी है।
पुलिस के अनुसार 2 अगस्त को फरियादी ने थाना औद्योगिक क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 26 जुलाई की रात्रि में कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी कंपनी “जाजू सर्जिकल प्रालि अमोना के गोदाम में घुसकर लोहे के पार्ट्स एवं कॉपर वायर स्ट्रिप चोरीकर ले गया। उक्त रिपोर्ट पर थाना औद्योगिक क्षेत्र में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद द्वारा तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीरसिंह भदौरिया के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
टीम द्वारा घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया गया एवं 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। आरोपित का हुलिया पहचान कर उसे पुलिस कम्युनिटी व्हाट्सएप ग्रुप में प्रसारित किया गया। 3 अगस्त को मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपित महिवाल उर्फ लाला पिता मोहम्मद नजीर पठान उम्र 35 वर्ष निवासी गांधी ग्राम बल्डा खजराना इंदौर हाल निवासी रसूलपुर देवास को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। उसके विरुद्ध नकबजनी, लूट आदि के कुल 10 आपराधिक प्रकरण पूर्व से पंजीबद्ध हैं। पुलिस रिमांड प्राप्त कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
सराहनीय भूमिका-
थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र निरीक्षक शशिकांत चौरसिया, प्रआर किशोर जाटवा, आर अजय जाट, आर लक्ष्मीकांत, आर अर्पित जायसवाल, आर यशपाल की सराहनीय भूमिका रही।



