जिला स्तरीय टूरिज्म क्विज प्रतियोगिता 1 अगस्त को

नारायण विद्या मंदिर क्रमांक एक में आयोजित होगी
देवास। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला स्तरीय टूरिज्म क्विज प्रतियोगिता 1 अगस्त को सुबह 8.30 बजे से श्री नारायण विद्या मंदिर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 में आयोजित की जाएगी।
पर्यटन क्विज के नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य केके मिश्रा एवं क्विज मास्टर लोकेश सांवलिया ने बताया, कि इस साल जिले के 190 विद्यालयों के 570 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है। एक विद्यालय के तीन विद्यार्थी एक टीम के रूप में भाग लेंगे। प्रतियोगिता दो चरणों में होगी। पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी, इसमें सर्वाधिक अंक पाने वाली 6 टीमें दूसरे चरण में जाएंगी।
यह चरण मल्टीमीडिया राउंड का होगा, इसमें क्विज मास्टर रोचक प्रश्न पूछेंगे। विजेता टीम राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। यह आयोजन जिला कलेक्टर ऋतुराज सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न होगा।
डीएटीसीसी नोडल अधिकारी स्मिता रावल के अनुसार पहली तीन विजेता टीमों को मेडल, प्रशस्ति पत्र और 3 दिन 2 रात का पर्यटन भ्रमण का कूपन मिलेगा। अगली तीन उपविजेता टीमों को मेडल, प्रशस्ति पत्र और दो दिन एक रात का भ्रमण कूपन मिलेगा। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे।



