प्रशासनिक

कलेक्टर व एसपी ने ब्लैक स्पॉट जैतपुरा, खटाम्बा, जमगोद, नेवरी फाटा का किया निरीक्षण

Share

अधिकारियों को सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए आवश्यक उपाय एवं त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए

देवास। कलेक्टर ऋतुराज सिंह एवं पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत ने विगत दिवस राजकीय राज्यमार्ग क्रमांक 28 पर चिंहित ब्लैक स्पॉट जैतपुरा, खटाम्बा, जमगोद, नेवरी फाटा का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान परिवहन विभाग, लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी एवं संभागीय प्रबंधक मप्र सड़क विकास निगम भोपाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। निरीक्षण राजकीय मार्ग पर सडक दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से गया।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने संभागीय प्रबंधक मप्र सड़क विकास निगम को सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए आवश्यक उपाय किए जाने जैसे सोलर पावर डेलीनेटर, कैट आईज, ब्लिंकर, रोड मार्किंग, रोड स्टड्स लगाये जाने के निर्देश दिए।

यह कदम क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को बढ़ाने और दुर्घटना जोखिम को न्यूनतम करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटना की रोकथाम के लिए सभी संबंधित विभागों को त्वरित और समन्वित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

 

Related Articles

Back to top button