धर्म-अध्यात्म

गांव नराना से निकली जल अभिषेक एवं कलश कावड़ यात्रा

Share

नेवरीफाटा (शैलेंद्र पटेल)। क्षेत्र के गांव नराना में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी महिलाओं व पुरुषों द्वारा जल अभिषेक कावड़ यात्रा निकाली गई।

यात्रा श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर नराना से जल भरकर बैंड बाजे के साथ नाचते-गाते प्रारंभ हुई। यात्रा नेवरी फाटा से होकर टोल टैक्स भौंरासा फाटा से होकर बाबा भंवरनाथ मंदिर तक पहुंची। बाबा भंवरनाथ को पूजा-अर्चना कर जल चढ़ाया। जगह-जगह कावड़ यात्रा का स्वागत कर चाय, पानी एवं फरियाली खिचड़ी का भी प्रसाद वितरण किया गया। करीब 300 श्रद्धालु यात्रा में शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button