देवास

स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर अमित राव पवार हुए सम्मानित

Share

 

देवास। पूरे देश में स्वच्छता के अंतर्गत 3 लाख तक की आबादी में देवास को प्रथम आने पर नगर निगम देवास द्वारा एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सम्मान समारोह में शहर के सामाजिक कार्यकर्ता व युवा लेखक, इतिहासविद अमितराव पवार को स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर के नाते उनके किये गये योगदान व उत्कर्ष कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

मुख्य रूप से देवास विधायक राजमाता गायत्री राजे पवार, महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, आयुक्त रजनीश कसेरा जनप्रतिनिधियों के साथ ही गणमान्यजन मंचासीन थे। श्री पवार पिछले दो वर्षों से स्वछता ब्रांड एंबेसडर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाते हुए शहर के लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित व जागरूक करते आ रहे हैं। इसके अंतर्गत अनेकों स्वच्छता से जुड़े कार्यक्रम किए और हजारों लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस उपलब्धि पर उन्हें इष्ट मित्रों ने बधाई दी।

 

Related Articles

Back to top button