धर्म-अध्यात्म

खाटू श्याम मंदिर नेवरी फाटा में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का सैलाब, भक्तों की मन्नतें हो रही पूर्ण

Share

 

बाबा श्याम ने सुनी पुकार, कन्या प्राप्ति पर पूर्व सरपंच ने किया तुलादान

देवास। श्रद्धा, विश्वास और आस्था का प्रतीक बन चुका खाटू श्याम मंदिर नेवरी फाटा धाम इन दिनों भक्तों की अपार श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है।

यहां प्रतिदिन सैकड़ों भक्त बाबा खाटू श्याम के दर्शन के लिए पहुंचते हैं और अपने जीवन की समस्याओं से मुक्ति की प्रार्थना करते हैं। मंदिर परिसर में हाल ही में एक विशेष धार्मिक आयोजन में तुलादान की रस्म संपन्न की गई, जो भक्तों की गहरी आस्था और बाबा के प्रति उनके विश्वास को दर्शाती है।

यह आयोजन पांदाजागीर निवासी पवन मालवीय (पूर्व सरपंच) द्वारा किया गया, जिनकी वर्षों पुरानी मनोकामना पूर्ण हुई। पूर्व में दो पुत्रों के जन्म के बाद उन्होंने कन्या संतान की प्राप्ति के लिए बाबा खाटू श्याम से प्रार्थना की थी। बाबा की कृपा से हाल ही में उनके घर एक कन्या का जन्म हुआ, जिसे उन्होंने चमत्कारी अनुभूति मानते हुए बाबा के चरणों में मिठाई से तुलादान कर कृतज्ञता व्यक्त की।

तुलादान की यह रस्म मंदिर परिसर में भक्ति संगीत और हरि नाम संकीर्तन के साथ विधिपूर्वक सम्पन्न हुई। श्रद्धालुओं ने मिठाई से तोलकर तुलादान किया, जो परंपरागत रूप से समर्पण और आभार की भावना को दर्शाता है। कार्यक्रम में स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ दूर-दराज से आए भक्तों ने भी भाग लिया। मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों ने भी उपस्थित रहकर इस आयोजन को सफल बनाया।

बाबा का चमत्कारी धाम बना नेवरी फाटा
नेवरी फाटा स्थित यह खाटू श्याम धाम अब क्षेत्र का चमत्कारी धाम बनता जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां बाबा के दरबार में जो भी सच्चे मन से प्रार्थना करता है, उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है। अनेक श्रद्धालुओं के वर्षों से रुके हुए कार्य, संतान सुख, नौकरी, व्यापार से जुड़े संकट बाबा के आशीर्वाद से पूर्ण होते देखे गए हैं।

मंदिर विकास और सेवा कार्य भी प्रशंसनीय
खाटू श्याम सेवा समिति के अनुसार मंदिर में नियमित सेवा कार्यों के साथ-साथ सामाजिक सेवा गतिविधियां भी आयोजित की जाती हैं। मन्नत पूर्ण होने पर भक्त भंडारा, दान-पुण्य व अन्य सेवाएं करते हैं।

Related Articles

Back to top button