देवास। क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं उज्जैन संभाग ने शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय देवास की प्रभारी प्राचार्य निहारिका श्रीवास्तव एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 पुरुषोत्तम पाटीदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला शाजापुर रहेगा। निलम्बन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन-निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।
आदेश में उल्लेख है कि शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय देवास में अध्ययनरत छात्राओं के द्वारा सीएमएचओ कार्यालय के समक्ष एकत्रित होकर सामूहिक रूप से नर्सिंग महाविद्यालय में संचालित गतिविधियों एवं अनियमितताओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था।
सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा मौके पर जाकर छात्राओं से चर्चा की गई तथा नर्सिंग महाविद्यालय छात्रावास में छात्राओं के साथ जाकर स्थल निरीक्षण किया गया। छात्राओं के द्वारा सीएमएचओ के नाम से संबोधित ज्ञापन भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें छात्राओं को हो रही विभिन्न समस्याओं के संबंध में अवगत कराया गया। छात्रावास की पानी की टंकी में मृत सांप पाया गया, जो कि छात्राओं के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर लापरवाही को प्रदर्शित करता है।
प्रकरण में सिटी मजिस्ट्रेट देवास शहर द्वारा किये गए स्थल निरीक्षण एवं कार्यवाही उपरांत जिला कलेक्टर देवास को प्रस्तुत प्रतिवेदन में शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय देवास की प्रभारी प्राचार्य निहारिका श्रीवास्तव एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 पुरुषोत्तम पाटीदार को दोषी माना है।