इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इंदौर शहर अधीक्षण यंत्री डीके गाठे ने बताया कि शहर के सभी जोन केंद्रों पर उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिल भुगतान केंद्र पूर्व की तरह कार्यरत हैं। कोई भी जोन का काउंटर उपभोक्ता सेवा को प्रभावित करने से बदला नहीं गया है।
नई व्यवस्था के तहत एमपी ऑन लाइन के अभिकर्ता विद्युत वितरण कंपनी के जोन पर कार्यालय अवधि में बिजली बिल देयक की राशि नकद भी स्वीकार कर रहे हैं। इसके साथ ही विद्युत कंपनी के डोर टू डोर एजेंटों के माध्यम से भी नकद राशि लेकर बिजली बिल खाते में जमा की जा रही है।
शहर अधीक्षण यंत्री ने बताया कि सोमवार को तीन हजार से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं ने जोन पर पहुंकर नकद राशि से बिल जमा कराए हैं। उपभोक्ताओं के लिए जोन स्थित काउंटर सभी कार्य दिवसों के दौरान कार्यालय अवधि में कार्यरत रहेंगे।