नक्षत्र वाटिका के जरिए नई पीढ़ी जान सकेगी सनातन के महत्व को नजदीक से- भंवरा
एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत किया कार्यक्रम
बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। गुरुवार को वन महोत्सव के अंतर्गत कैलाश नगर के नजदीक कक्ष क्रमांक 824 वन भूमि पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बड़ी मात्रा में पौधे रोपित किए गए। मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मुरली भंवरा, विशेष अतिथि पर्यावरण प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश दया, सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश दांगी, अजजा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पूर्व सरपंच भगवानसिंह कासलीवाल, वन समिति अध्यक्ष रामनिवास राठौर, गजराज ठाकुर सहित बड़ी संख्या में स्कूली छात्र व नागरिक उपस्थित रहे।
विधायक भंवरा ने बताया कि इस उद्यान में पेड़-पौधों के माध्यम से जानकारी देते हुए नक्षत्र वाटिका भी बनाई जा रही है। इस वाटिका में नौ ग्रह, 12 राशि एवं 27 नक्षत्र के विषय आधारित पौधे रोपित किए जाएंगे। भविष्य में बड़ा समूह बनाकर क्षेत्र के लिए नई जानकारी का प्राकृतिक स्थान बनेगा। एक पेड़ मां के नाम आयोजन के तहत पेड़ रहित इस वन भूमि पर गुरुवार को आयोजन रखा।
वन विभाग की ओर से क्षेत्रीय रेंजर गजानन बिरला, डिप्टी रेंजर दिनेश मोदी, नंदराम वर्मा, दिनेश बनेडिया, नेमीचंद कारपेंटर, महेंद्र सोलंकी, गोविंद सोलंकी, सलाउद्दीन शेख उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नेमीचंद कारपेंटर ने किया। आभार गजानंद बिरला ने मानते हुए कहा, कि यह भूमि कुछ भूमाफियाओं की निगाह में थी लेकिन शासन-प्रशासन की सतर्क निगरानी के चलते इस भूमि को सुरक्षित रखा। विगत वर्ष उद्यान के लिए प्रस्ताव बनाकर पहुंचाया गया जिसे शासन ने स्वीकृत कर दिया। आज धरातल पर यहां उद्यान बनने की ओर अग्रसर है। आने वाले समय में पर्यावरण की दृष्टि से बागली नगर के नजदीक यह क्षेत्र पर्यटन के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाएगा।
ज्ञात रहे नजदीक में ही कूप तालाब स्थान पर आने वाले समय में एनएचडीसी द्वारा बड़ा वाटर टैंक बनाए जाने की कवायद जारी है। शीघ्र ही यह स्थान प्रकृति और हरियाली से सराबोर रहेगा। बागली विधायक भंवरा ने क्षेत्र की प्रकृति और पर्यावरण के लिए हर संभव मदद करने की बात कही उन्होंने कहा कि जल-जंगल को संरक्षित करना हम सभी का कर्तव्य है।