देवास। बढ़ते प्रदूषण और जलवायु संकट के दौर में पर्यावरण की रक्षा के लिए देवास में एक अनोखी और भावनात्मक पहल की गई “एक पेड़ मां के नाम”।
इस अभियान के अंतर्गत मुक्तिधाम परिसर में नीम, पीपल, आम और बिल्वपत्र जैसे औषधीय और छायादार पौधों का रोपण किया गया।
इस प्रेरणादायक पहल की अगुवाई हरित मध्यप्रदेश पर्यावरण संरक्षण कार्यकर्ता बुद्धसेन पटेल ने की। उन्होंने बताया, कि इस अभियान का उद्देश्य केवल हरियाली बढ़ाना ही नहीं, बल्कि मां के प्रति श्रद्धा और भावनात्मक जुड़ाव को प्रकृति से जोड़ना भी है।
समाजसेवियों और वरिष्ठ नागरिकों का योगदान-
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक संस्था से जुड़े गंगासिंह सोलंकी, कैलाशचंद्र नागर, मुक्तिधाम गार्डन के संयोजक सुरेश प्रजापति, पर्यावरण प्रेमी बाबूलाल पटेल, संतोष पटेल, सोहन बड़ोलिया और हिमांशु मोरे ने पौधारोपण में सक्रिय भागीदारी की।
हरियाली के साथ मातृ स्मरण-
हर पौधा किसी की मां के नाम समर्पित किया गया, जिससे यह अभियान केवल पर्यावरणीय नहीं, बल्कि भावनात्मक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण बन गया। यह पहल हर परिवार को प्रकृति से जोड़ने और भावनात्मक रूप से प्रेरित करने का कार्य कर रही है।
देवासवासियों से की अपील-
वरिष्ठ नागरिक संस्था ने देवास के सभी नागरिकों से आह्वान किया है कि वे इस अभियान से जुड़ें और “एक पेड़ मां के नाम” लगाकर इस धरती को हरा-भरा बनाएं।