देवास। वन मंडल देवास की रेस्क्यू टीम को उप वनमंडल अधिकारी संतोष शुक्ला द्वारा कालापाठा गांव में भालू के होने की सूचना प्राप्त हुई थी।
सूचना प्राप्त होने पर वनमंडल अधिकारी अमित चौहान के आदेश पर नवागत वन परिक्षेत्र अधिकारी देवास राजेश चौहान के निर्देश पर प्रभारी हेमराज गोखले, एक्सपर्ट राजेश चौहान, अंकित मंडलोई, दिनेश चौधरी, मनीष परमार, मौके पर पहुंचे।
रेंजर सत्यम ठाकुर, सृजन जाधव के मार्गदर्शन में पिंजरा लगाकर भीड़ को कंट्रोल करके स्थानीय स्टाफ व समिति सदस्यों के सहयोग से भालू का रेस्क्यू किया गया। वरिष्ठ अधिकारी के आदेश अनुसार भालू को प्राकृतिक आवास वन क्षेत्र में छोड़ा गया।
मौके पर बीट गार्ड अवधराज मिश्रा, डिप्टी रेंजर भंवर सिंह, रेंजर भीमसिंह, अजय श्रीवास, अनिल सितोलिया व अन्य स्टाफ का सहयोग रहा।