पर्यटन

वन विभाग की सतर्कता से पैंगोलिन का सफल रेस्क्यू

Share

 

– सुरक्षित लौटाया प्राकृतिक आवास में

देवास। ग्राम अमोना टोंकखुर्द में एक अनोखा और दुर्लभ वन्य जीव देखने को मिला, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी।

ग्राम निवासी तुलसीराम पिता अंबाराम के घर के पास जब एक विचित्र जीव दिखाई दिया, तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई और एक दुर्लभ पैंगोलिन नर का सफल रेस्क्यू किया गया।

रेस्क्यू अभियान को वनमंडल अधिकारी अमितसिंह चौहान के निर्देश पर, उपवनमंडल अधिकारी एसके शुक्ला और वन परिक्षेत्र अधिकारी राजेश चौहान के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया। मौके पर रेस्क्यू प्रभारी हेमराज गोखले, वन्यजीव रेस्क्यू एक्सपर्ट राजेश चौहान, अंकित मंडलोई, दिनेश चौधरी, मनीष परमार, परिक्षेत्र सहायक हेमराज गोखले और बीट गार्ड मनोज मंडलोई की टीम ने पूरी सतर्कता और सावधानी के साथ कार्य किया।

टीम ने पैंगोलिन को सुरक्षित पकड़कर वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार प्राकृतिक वन क्षेत्र में छोड़ दिया, जिससे यह बहुमूल्य वन्य जीव अपने स्वाभाविक आवास में लौट सका। पैंगोलिन, जो कि वन्यजीवों की दुर्लभ प्रजातियों में शामिल है और अवैध तस्करी के कारण संकटग्रस्त है, का सुरक्षित रेस्क्यू एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button