• Mon. Aug 18th, 2025 7:02:18 AM

    पटवारी की नौकरी दिलाने के नाम पर 14 लाख की धोखाधड़ी करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

    ByNews Desk

    Jul 10, 2025
    Dewas crime news
    Share

     

    देवास। 8 जुलाई को फरियादी सीताबाई ने औद्योगिक थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि जितेश वर्मा ने उनकी पुत्री को वर्ष 2022 की पटवारी भर्ती में नौकरी लगवाने के नाम पर फर्जी दस्तावेज दिखाकर 14 लाख की धोखाधड़ी की है।

    फरियादी की शिकायत पर धारा 420, 406, 46, 468 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक (एल/आर) संजय शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा तकनीकी व भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किए।

    9 जुलाई को जितेश पिता मदनलाल वर्मा उम्र 38 वर्ष निवासी विवेकानंद कॉलोनी उज्जैन को जिला उज्जैन से गिरफ्तार किया गया। आरोपी से फर्जी दस्तावेजों व अन्य सामग्री के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

    सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र निरीक्षक शशिकांत चौरसिया, उनि एसएस मीणा,-नरेन्द्र अमकरे, आर अजय जाट, अर्पित जायसवाल, मआर मोनिका शर्मा तथा प्रआर सचिन चौहान सायबर सेल की सराहनीय भूमिका रही।