देवास। जिले के युवाओं को निजी संस्थाओं में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए युवा संगम (रोजगार मेला) का आयोजन जिला व्यापार उद्योग केन्द्र रोजगार कार्यालय एवं आईटीआई देवास द्वारा 3 जुलाई को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक आईटीआई कन्नौद में आयोजित किया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि युवा संगम में शासकीय विभागों द्वारा आवेदकों को रोजगार, स्वरोजगार करियर काउन्सिलिंग की जानकारी दी जाएगी। रोजगार मेले में 8वीं, 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक योग्यताधारी आवेदकों को कार्यालय में ही साक्षात्कार लेकर चयन की कार्रवाई की जाएगी।
रोजगार मेले में किर्लोस्कर ब्रदर्स प्रा. देवास, व्हीई कमर्शियल देवास, कपारो प्रालि देवास, एमआरएफ हैदराबाद, मां चामुण्डा कान्ट्रेक्टर देवास, भारतीय जीवन बीमा निगम कन्नौद, प्रिज्म जॉनसन देवास, आईपीएस कान्ट्रेक्टर देवास, कपारो इण्डस्ट्रीज देवास, काशिफ कान्ट्रेक्टर देवास, बीएबल इन्दौर, राया वर्क्स फोर्स लखनऊ, आरके कम्बाईन देवास सहित इन्दौर-देवास की निजी संस्थाओं द्वारा भाग लिया जाएगा।