इंदौर। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं मप्रपक्षेविविकं इंदौर के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह के आदेशानुसार गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति एवं प्रभावी मेंटेनेंस के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी से बिजली आपूर्ति संबंधित शिकायतों में भी व्यापक कमी दर्ज हुई है।
कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान ने बताया कि 29 मई की तुलना में 29 जून को दर्ज आपूर्ति संबंधी शिकायतों में 30 प्रतिशत की व्यापक कमी दर्ज की गई है। श्री चौहान ने बताया कि यह कमी कंपनी स्तर गुणवत्तायुक्त मेंटेनेंस पर्यवेक्षण, फील्ड के लिए अतिरिक्त संसाधन जारी करने, कार्मिकों को श्रेष्ठतम कार्य करने के लिए प्रेरित करने से आई हैं।
श्री चौहान ने बताया कि बिजली संबंधी शिकायतों के समाधान में कंपनी जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य कर रही हैं, इसी से सीएम हेल्प लाइन में भी कंपनी की स्थिति श्रेष्ठतम बनी हुई है।