• Mon. Aug 18th, 2025

    एक ही परिवार के चार लोगों ने खाया जहरीला पदार्थ, तीन की मौत, एक की हालत नाजुक

    ByNews Desk

    Jun 23, 2025
    Poison
    Share

     

    – हृदयविदारक घटना, पारिवारिक तनाव बना आत्मघाती कदम की वजह

    उदयनगर (बाबू हनवाल)। देवास जिले के उदयनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव धोबघट्टा से एक दर्दनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है।

    रविवार रात एक ही परिवार के चार सदस्यों ने कथित रूप से जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसमें तीन लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि एक लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है और वह अस्पताल में ज़िंदगी और मौत से जूझ रही है।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव घोपघटटा निवासी राधेश्याम पुत्र मदन उम्र 50 ने सबसे पहले जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके बाद उनकी पत्नी रंगूबाई उम्र 48 ने भी खुदकुशी का प्रयास करते हुए जहर खा लिया। माता-पिता की यह हालत देखकर उनकी बेटियों आशा उम्र 16 और रेखा उम्र 19 ने भी जहरीला पदार्थ सेवन कर लिया।

    यह हृदयविदारक दृश्य देख आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत सभी को उपचार हेतु इंदौर स्थित इंडेक्स अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने राधेश्याम और रंगूबाई को मृत घोषित कर दिया। सोमवार को इलाज के दौरान बेटी आशा ने भी दम तोड़ दिया, जबकि रेखा की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है।

    पारिवारिक तनाव बना वजह-
    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राधेश्याम के बेटे पप्पू का किसी लड़की से प्रेम संबंध था और वह कुछ दिनों से लापता है। बताया जा रहा है कि कुछ लोग पप्पू की खोज में उसके परिजनों पर  दबाव बना रहे थे, जिससे पूरा परिवार मानसिक तनाव में था।

    पति-पत्नी का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। बेटी आशा का पोस्टमार्टम सोमवार रात संभव नहीं हो पाया, जिसे मंगलवार को किया जाएगा। गंभीर रूप से घायल रेखा का इलाज फिलहाल इंदौर के खुड़ैल थाना क्षेत्र के इंडेक्स अस्पताल में चल रहा है।

    पुलिस जांच में जुटी-
    घटना की सूचना मिलते ही खुड़ैल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। वहीं, मामले की प्राथमिक जांच के बाद केस डायरी उदयनगर पुलिस थाने को सौंपी जाएगी, जहां से पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से जांच की जाएगी। पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे का स्पष्ट कारण विवेचना के बाद सामने आएगा।