धनतालाब घाट पर बार-बार लगने वाले जाम से मिलेगी राहत!

एसपी ने अफसरों के साथ किया मुआयना, समाधान की दिशा में उठाएंगे कदम
सुंद्रेल/बिजवाड़ (दिनेशचंद्र पंचोली)। राष्ट्रीय राजमार्ग इंदौर-बैतूल मार्ग पर स्थित धनतालाब घाट लंबे समय से ट्रैफिक जाम की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। विशेषकर भारी वाहनों और लंबी दूरी की बसों को इस घाट पर चढ़ाई के दौरान भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है, जिससे घंटों तक यातायात बाधित रहता है और यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है।
इसी समस्या के समाधान के लिए बुधवार की शाम एसपी देवास पुनीत गहलोत, एडिशनल एसपी सौम्या जैन तथा एसडीओपी सृष्टि भार्गव ने धनतालाब घाट का स्थलीय निरीक्षण किया। मुआयना के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने घाट की भौगोलिक स्थिति, सड़क की चौड़ाई, चढ़ाई की तीव्रता और संभावित सुधार बिंदुओं को गंभीरता से देखा और समझा।
एसपी गहलोत ने बताया, कि हमने स्थानीय पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों से सुझाव लिए हैं। उनकी राय के आधार पर दो-तीन ऐसे स्थान चिन्हित किए गए हैं जहां सुधार संभव है। जल्द ही जिला स्तर पर समीक्षा बैठक आयोजित कर इस पर ठोस निर्णय लिया जाएगा। हमारा प्रयास रहेगा कि इस घाट पर लगने वाले जाम से आमजन को राहत मिल सके।
उन्होंने यह भी बताया कि कुछ विकल्पों पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है, जैसे कि कठिन चढ़ाई वाली पहाड़ी को काटकर समतल किया जा सकता है। पुलिया वाले स्थान पर निर्माण कर सड़क को चौड़ा किया जा सकता है।
स्थानीय पहल भी रंग ला रही है-
यह पहल स्थानीय लोगों की चिंता और जागरूकता का भी परिणाम है। मंगलवार को घाट की जाम समस्या को लेकर स्थानीय पत्रकारों ने एसपी गहलोत से भेंट की थी और घाट की विकट स्थिति को सामने रखा था। उसी के बाद यह निरीक्षण हुआ।
निरीक्षण के समय थाना प्रभारी सुरेखा निमोदा, समाजसेवी एवं पत्रकार प्रमोद मेहता, गायत्री परिवार के प्रतिनिधि दिनेशचंद्र पंचोली, दीपक शर्मा, कैलाश मुदगल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे, जिन्होंने घाट की समस्याओं और अपनी अपेक्षाओं को अधिकारियों के समक्ष खुलकर रखा।



