इंदौर

Indore news मौसम बिगड़ने से 560 फीडरों में से 60 फीडरों की आपूर्ति प्रभावित हुई

Share

 

– कम समय में 70 प्रतिशत फीडर सामान्य किए, 12 स्थानों पर पेड़ गिरने से प्रभावित हुई व्यवस्था

इंदौर। गुरुवार की शाम मौसम बिगड़ने, तूफानी हवा, तेज वर्षा से शहर में बिजली आपूर्ति व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ा। शहर के में 11 केवी के कुल 560 फीडरों में से 60 फीडरों की आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित हुई।

शहर अधीक्षण यंत्री डीके गाठे ने बताया कि शहर के पांचों डिविजनों से संबंद्ध निम्न दाब एवं उच्च दाब टीमों ने मोर्चा संभाला और कम समय में आपूर्ति व्यवस्था सामान्य करने के प्रयास प्रारंभ किए। इसी कारण शाम 6 बजे तक प्रभावित 60 फीडरों में से 42 फीडर सामान्य कर लिए गए। शेष 18 फीडरों पर कार्य चल रहा है, यह कार्य अगले एक से डेढ़ घंटे में पूर्ण हो जाएगा।

शहर अधीक्षण यंत्री ने बताया कि 12 स्थानों पर लाइनों, ट्रांसफार्मरों पर पेड़ की बड़ी डाली या पूरा पेड़ गिरने से व्यवस्थाएं प्रभावित हुई थी। कार्मिकों ने इस जोखिम भरे कार्य को दो घंटे से कम समय में पूर्ण कर अधिकांश स्थानों से पेड़ हटाकर, अन्य जरूरी कार्य कर आपूर्ति सामान्य की।

Indore news

अधीक्षण यंत्री ने बताया कि शाम को ही पोलोग्राउंड स्थित पावर ट्रांसमिशन कंपनी के चंबल ग्रिड में भी तकनीकी खराबी आने से करीब आधे घंटे बिजली वितरण प्रभावित रहा, ट्रांसमिशन कंपनी से समन्वय स्थापित कर इसे सीमित समय में ठीक कराया गया।

शहर में गुरुवार शाम आपूर्ति व्यवस्था संधारण में करीब 600 कर्मचारी लगे, इसमें 30 इंजीनियर भी शामिल थे। अधीक्षण यंत्री ने बताया कि शाम की अवधि में शहर वृत्त के अधीन जोनों की टीम ने 600 से ज्यादा व्यक्तिगत शिकायतों का भी समाधान किया।

शहर की टीमें वर्तमान में प्रभावित 18 फीडरों को सामान्य करने में लगी हुई हैं, टीमें इस कार्य को पूर्ण होने तक मौके पर ही लगी रहेगी।

मप्र विद्युत वितरण कंपनी ने मौसम बिगड़ने के दौरान उपभोक्ताओं से धैर्य बनाए रखने एवं आपूर्ति व्यवस्था को लेकर जोन, कॉल सेंटर के नंबरों पर संपर्क करने का निवेदन किया है।

Related Articles

Back to top button